आजफोटोशॉप में फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करते है -
हम फोटोशॉप के माध्यम से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलना सीखेंगे । इस तकनीक का उपयोग कर आप अपने फोटो में सुन्दर बैकगॉउन्ड डाल सकते है यहाँ तक की घर बैठे आप ताजमहल के सामने या अमरीका के वाइट हाउस के सामने अपनी फोटो तैयार कर सकते है और अपने मित्रों के बीच वाह-वाही लूट सकते है ।
आइये स्टेप बाई स्टेप गाइड के माध्यम से ऐसा करना सीखते है -
सबसे पहले उस फोटो को, जिसकी बैकग्राउंड बदलनी है, उसे फोटोशॉप में ऑपन कर लीजिए । उदहारण के लिए मान लीजिए की चित्र में दिखाए अनुसार हमने सलमान खान का फोटो लिया है जिसकी हम बैकग्राउंड बदलना चाहते है ।
पेन टूल से फोटो को सेलेक्ट करने के पश्चात उस पर राइट क्लिक कीजिये और मेक सिलेक्शन ऑप्शन को चुनिये, मेक सिलेक्शन को चुनने पर Feather Radius आप्शन में 1 या 2 भरकर OK कर दीजिये। असल में यह आपके द्वारा की गयी कटिंग को सॉफ्ट कर देता है, जितने अंक आप यहॉ बढाते जायेगें आपकी द्वारा दिये गये कट बैकग्राउंड में उतने ही मिक्स हो जायेगें। OK करने पर एक डॉटेड लाइन आपके फोटो के चारों ओर आ जायेगी। अब की-बोर्ड से Ctrl+c दबाईये और फोटो के इस कटे हुए भाग को कॉपी कर लीजिये। अब कंप्यूटर से या इंटरनेट से कोई भी अच्छी बैकग्राउंड वाली फोटो open कीजिये तथा scenery पर केवल Ctrl+V यानी पेस्ट कर दीजिये।
पेस्ट होने के बाद सिलेक्शन टूल से फोटो को कहीं भी उठाकर रख लीजिये, अब फोटो को JPEG फारमेट में सेव कर लीजिये। आप ऐसे कुछ फोटो बनने का अभ्यास करेंगे तो कुछ ही दिनों में आप इस कला में माहिर हो जायेंगे ।
0 टिप्पणियाँ: